अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के नए सीएम के रूप में आतिशी के नाम की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि उनके साथ आतिशी और मनीष सिसोदिया मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर अपना इस्तीफा देंगे.

वहीं, इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और मनीष सिसोदिया तभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. दिल्ली आबकारी नीति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा किया था, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग करेगें औऱ 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.