अरविंद केजरीवाल ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले-मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं

गुजरात और पंजाब में हुए विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं, आप की इस जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेज सकती है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वह नहीं जा रहे हैं.

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को कैंडिडेट बनाया था. अरोड़ा विधायक का चुनाव जीत गए हैं तो अब उन्हें राज्यसभा सीट छोड़नी होगी, जिससे यह सीट खाली हो जाएगी. कयास लगाए जा रहे थे कि AAP अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से जब इस जीत और राज्यसभा जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा कौन जाएगा ये पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी लेकिन मैं नहीं जा रहा.’

error: Content is protected !!