न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एक तरफ जहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव आते ही सियासत तेज़ हो गई है. वहीं, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि केजरीवाल पर हमला हो सकता है. सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
बता दें कि खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला हो सकता है. जानकारी के अनुसार, केजरीवाल पर यह हमला खालिस्तानी आतंकियों द्वारा किया जा सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा समीक्षा की गई है.
अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका के बाद खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी है. खुफिया एजेंसी ने बताया है कि कुछ संदिग्धों की कथित गतिविधि ट्रैक की गई है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि हमले के अलर्ट के बाद पुलिस केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गई है.
