नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिन में नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है.

उन्होंने कहा मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि कृपया काम के नाम पर वोट करें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है. काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर वोट करें. पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट करें.

केजरवील ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया. पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी.

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा आज नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर प्रभु जी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया और दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. प्रभु के आशीर्वाद से हम जनता के हित में ईमानदारी और सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे.

error: Content is protected !!