रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला?

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उनके खिलाफ 23 लाख रुपये के प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप लगा है. यह वारंट क्षेत्रीय PF आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. रेड्डी की तरफ से जारी किए गए वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ का पैसा तो काटा, लेकिन उस पैसे को अपने कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया. जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि इस मामले में रॉबिन उथप्पा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं पाई है. पुलकेशिनगर पुलिस को 4 दिसंबर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था,लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए वारंट वापस पीएफ कार्यालय को भेद दिया कि कथित तौर पर उथप्पा ने अपना निवास स्थान बदल लिया है. वहीं, रॉबिन उथप्पा भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम 7 शतक हैं और 54 पारियों में उन्होंने 1183 रन बनाए हैं.