उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद में मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा राहत एवं बचाव अभियान जारी है. अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, लेकिन मलबे में 100 से अधिक लोग अब भी फंसे हुए हैं.
बता दें कि बादल फटने की घटना के तुरंत बाद हर्षिल कैंप से सेना की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में लगी हुई है. अब तक 20 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए पास के स्वास्थ्य केंद्र और सेना के बनाए मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है.
