सिक्किम में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्सिम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट के रास्ते ज़ुलुक जा रहा सेना का ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक लगभग 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है.

यह घटना सिक्किम में रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास घटी. हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.