न्यूज़ फ्लिक्स भारत। ओडिशा के भरतपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार आर्मी अफसर की मंगेतर ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ. पीड़िता के अनुसार, 15 सितंबर की रात रेस्टोरेंट बंद करने के बाद वो घर जा रही थी, तो कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट करने की कोशिश की. वह पुलिस से मदद लेने के लिए भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने मामले में FIR दर्ज करने और आरोपियों के पीछे पुलिस टीम भेजने की मांग की तो महिला पुलिसकर्मी ने उसके साथ बदतमीजी की और गालियां भी दी.
पीड़िता ने बताया कि थोड़ी देर बाद कुछ पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी थाने में आए और उन्होंने मेरे मंगेतर को FIR लिखने का मौका दिया. इसी बीच पता नहीं क्या हुआ कि पुलिसवालों ने उसे जेल में डाल दिया. जब मैंने कहा कि आप एक सैन्य अधिकारी को जेल में नहीं डाल सकते ये नियम के खिलाफ है. तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे बाल पकड़कर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान मैंने खुद को बचाने का प्रयास किया तो एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा गला दबाने की कोशिश की मैंने बचाव में उनके हाथ में काट लिया.
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे हाथ बांध दिए और एक महिला पुलिसकर्मी के दुप्पटे से मेरे पैर बांधकर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद एक पुरुष पुलिसकर्मी ने मेरे शरीर के उपर के कपड़े उतार कर मेरे सीने पर कई बार लात मारे. फिर कुछ घंटे बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेरी पैंट उतार कर मुझे रेप की धमकी दी.