दिग्गज सिंगर ए आर रहमान को रविवार को 7:30 बजे चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ए आर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम के साथ-साथ कई टेस्ट किए हैं. वहीं, सूत्रों का कहना है कि ए आर रहमान एंजियोग्राफी से गुजर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ए आर रहमान जब विदेश से वापस आए तो उन्होंने गर्दन में दर्द होने की शिकायत की थी. जिसके बाद अब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की है. आपको बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले ए आर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन करने के लिए कहा था.
