एआर रहमान ने पत्नी सायरा से 29 साल बाद लिया तलाक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के करीब 29 साल बाद अलग हो गए. सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया. यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव आने के बाद लिया गया है. सायरा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने ये फैसला अपने रिश्ते में मौजूद दर्द और पीड़ा के चलते लिया है.

इसके साथ ही एआर रहमान ने एक्स पर कर लिखा, “हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की आशा की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है. यहां तक ​​कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें. हमारे दोस्तों, इस नाजुक अध्याय से गुजरते समय आपकी दयालुता और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद. बता दें कि एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 को सायरा के साथ शादी की थी. दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है.