RRB ग्रुप D भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, जानें नई लास्ट डेट

RRB ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव किया है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 मार्च 2025 कर दिया गया है और 3 मार्च 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, 4 से 13 मार्च 2025 तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर किया जा सकता है.

​योग्यता-

RRB ग्रुप D पदों पर आवेदन के लिए 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है और यह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से होना चाहिए.

आयु सीमा-

उम्मीदवार की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क-

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी, पीएच, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.

error: Content is protected !!