Uttrakhand

उत्तराखंड में एक और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को केदारनाथ मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों के मरने की आशंका है। यह हादसा आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ था। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खराब मौसम को इस दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। हेलिकॉप्टर में कुल 07 लोग सवार थे। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घटनास्थल कठिन और दुर्गम जंगल क्षेत्र में होने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। हेली दुर्घटना के सभी शव रिकवर कर लिए गए हैं। शवों के बुरी तरह से जल जाने के कारण डीएनए सैंपलिंग के लिए पौड़ी से फोरेंसिक टीम भी मौके पर भेजी गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाल में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए सख्त मानक संचालन प्रक्रिया बनाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।

error: Content is protected !!