देहरा को  इलेक्ट्रिसिटी व जल शक्ति विभाग के एसई और बीएमओ कार्यालय की घोषणा 

न्यूसफ्लिक्स ब्यूरो :
देहरा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनर को जल्द पूरा एरियर जारी कर देगी। बाकी कर्मचारी-पेंशनर को चरणबद्ध ढंग से एरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने देहरा में अधीक्षण अभियंता (एसई) इलेक्ट्रिसिटी व जल शक्ति विभाग का कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि देहरा में अब अपना ब्लाक मेडिकल आफिसर कार्यालय भी खुलेगा। अभी तक देहरा ज्वालामुखी ब्लाक के अधीन था। साथ ही मुख्यमंत्री एक एक बार फिर पौंग विस्थापितों को मालिकाना हक दिलाने का भरोसा दिया है। सुक्खू वीरवार को देहरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम आर्थिक संकट के बाद भी विकास कार्य प्रभावित नहीं होने देगी। सरकार हर हाल में समाज के हर वर्ग को आगे लाने की दिशा में काम कर रही है। पूर्व सरकार के कुप्रबंधन की वजह से प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। पूर्व सरकार ने बिना सोचे समझे योजनाएं शुरू की। जिनकी वजह से प्रदेश पर हजारों करोड़ रुपये का बोर्ढ पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को किसी तरह की समस्या नहीं आने देगी।

error: Content is protected !!