तुर्की में आया 6.2 की तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

तुर्की से जबरदस्त भूकंप की खबर सामने आ रही है. यहां इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. यह भूकंप जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था.

error: Content is protected !!