आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, जानें भारत में कब दिखेगा ‘बक मून’

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज यानी 10 जुलाई को बक मून दिखाई देगा. यह सामान्य पूर्णिमा के चांद से थोड़ा अलग और ज़्यादा चमकीला होता है. अमेरिका में इसे थंडर मून भी कहा जाता है. इसका नाम जुलाई महीने में होने वाली तेज़ गरज और बिजली की वजह से पड़ा है. बक मून भारत में 10 जुलाई की रात से लेकर 11 जुलाई की सुबह तक आसमान में देखा जा सकेगा. इसका सबसे खूबसूरत दृश्य रात 10:40 से लेकर 11:55 के बीच दिखाई देगा, जब चंद्रमा पूर्ण रूप से गोल, चमकदार और बेहद भव्य नजर आएगा.

क्या है नाम का रहस्य

बक मून नाम उत्तरी अमेरिका की आदिवासी परंपराओं से लिया गया है. जुलाई के महीने में हिरणों  के नए सींग उगने लगते हैं, इसलिए इस पूर्णिमा को बक मून कहा जाता है. वहीं थंडर मून नाम इस समय होने वाले मानसून जैसे गरज-चमक वाले मौसम से जुड़ा है.

क्या है खास

यह चंद्रमा सामान्य से थोड़ा बड़ा और पीले रंग का दिखाई दे सकता है, क्योंकि यह क्षितिज के करीब होगा.

यह सुपरमून नहीं है, लेकिन फिर भी बेहद खूबसूरत और फोटो-जेनिक होगा.

अगर आप इस दृश्य को देखना चाहते हैं, तो किसी खुले आसमान वाली जगह का चयन करें.

कैमरा तैयार रखें और इस अनोखी खगोलीय घटना को अपनी आंखों और दिल में कैद कर लें.

error: Content is protected !!