अमृतसर जहरीली शराब मामला -पुलिस की बड़ी कार्रवाई, DSP और SHO सस्पेंड, 10 गिरफ्तार

अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है . इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए है . वहीं इस मामलें में अब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में स्थानीय DSP और SHO को सस्पेंड कर दिया है . पुलिस ने इस घटना के 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है .

क्या है मामला —–
अमृतसर के मजीठा एरिया में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतनी बड़ी खंख्या में मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने नकली शराब सप्लाई करने वालाे मास्टरमाइंड को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया।  मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका अभी भी है क्योंकि भर्ती कराए गए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

error: Content is protected !!