फोन पर अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून, पढ़िए

जब भी हम किसी को फोन करते है तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन की साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक करने वाली कॉलर ट्यून सुनाई देती थी, लेकिन आज से आपको फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली यह कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी। आज से इस साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक करने वाली इस कॉलर ट्यून को हटा दिया गया है। लंबे समय से लोग इस कॉलर ट्यून से परेशान थे और बार बार इसे हटाने की मांग कर रहे थे।

हाल ही में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी केंद्रीय संचार मंत्री से मुलाकात कर इस कॉलर ट्यून को हटाकर कोई अन्य विकल्प तलाशने का अनुरोध किया था। उन्होंने तर्क दिया था कि इस कॉलर ट्यून की वजह से लोगों को इमरजेंसी में कॉल के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में कोई कॉल करनी हो तो उसे लंबे समय तक पहले इस कॉलर ट्यून को सुनना पड़ता है। भाजपा विधायक की इस मांग पर केंद्रीय संचार मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब इस कॉलर ट्यून से लोगों को छुटकारा मिल गया है।

error: Content is protected !!