बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का दौरा, NDA के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है। इस बीस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा भी एक अहम राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है . अमित शाह आज रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पटना के बापू सभागार में आयोजित राज्य सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे सहकारिता विभाग की 823 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण भी करेंगे.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री सहकारी समिति के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में 7000 समितियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. गोपालगंज की रैली को संबोधित करने के बाद शाह पटना लौटेंगे जहां वे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. एनडीए की बैठक में जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जैसे अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे.

error: Content is protected !!