Amit Shah का कड़ा संदेश: विपक्ष की ज़मानत जब्त, आरक्षण की सुरक्षा और पाकिस्तान पर सख्त रुख

अमित शाह ने जम्मू में एक रैली के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने पर वे राज्य का आरक्षण खत्म कर देंगे और एक नया झंडा लेकर आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलित समुदायों के आरक्षण को किसी भी हाल में हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा। शाह ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित नहीं होती, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में उनकी सरकार कभी नहीं बनेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी माताओं और बहनों के अधिकारों की रक्षा करें और विपक्ष को इन अधिकारों को छीनने न दें।