न्यूज़ फ्लिक्स भारत, जम्मू-कश्मीर। गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को ज्म्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से पर्यटन के केंद्र में तबदील हो रहा है.
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरु हो रहा है. उन्होंने कहा यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में बदल गया है. यहां शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है. मै अपने जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहा हूं, जहं आज मै भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन करूंगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करुंगा.
J&K is witnessing a new era of peace and development under the Modi government. The region has transformed from a terrorist hotspot into a tourist hotspot, with an increase in educational and economic activities.
— Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2024
Leaving for Jammu on my two day visit, where I will launch the…
उन्होंने कहा कि शाह आधिकारिक तौर पर जम्मू से भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे. वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर भाजपा के भीतर व्याप्त नाराजगी को देखते हुए जम्मू में उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 11 विधानसभा क्षेत्रों वाला जम्मू जिला भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पार्टी ने 2014 के चुनावों में इनमें से 9 सीटें जीती थीं.
जम्मू से अमित शाह के अभियान की शुरुआत का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उनके कल्याण और विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में बताना है करना है. अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे से पहले जम्मू और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पालोरा टॉप में शाह की रैली के लिए सुरक्षा व तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आवश्यक प्रोटोकॉल लागू हैं.