न्यूज़ फ्लिक्स भारत। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू हो गया है. ट्रंप के आदेश के बाद अवैध प्रवासियों को निकालना शुरू कर दिया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का एक सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका का C-17 सैन्य विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत रवाना हुआ है.
बता दें कि 18000 के करीब भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं. ये वह भारतीय प्रवासी है जिनकी वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है या अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने ही कहा था कि, “इतिहास में पहली बार हम अवैध विदेशियों का पता लगाकर उन्हें सैन्य विमानों से उनके देश भेज रहे हैं. इसके साथ ही भारत ने भी अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर अमेरिकी प्रशासन की मदद करने की भी बात कही. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस मामले पर भारत अमेरिका की मदद करने के लिए तैयार है.
