अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाली वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने तीनों देशों पर टैरिफ लगाने के पीछे की वजह अवैध आव्रजन और फेंटेनल सहित ड्रग्स की तस्करी बताई है.
इन वस्तुओं की अमेरिका में सप्लाई पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा अवैध आव्रजन मैक्सिको और कनाडा से ही होता है. इन दोनों देशों की सीमाओं का इस्तेमाल कर आप्रवासी अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट कर लिखा, “आज, मैंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है. यह कार्रवाई प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के माध्यम से की गई है.”
