अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन किया घोषित, विदेश मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ को अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयंशकर ने इसके लिए अमेरिका का आभार जताया और कहा कि इस फैसले ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ साथ में खड़े हैं. बता दें कि टीआरएफ वही आतंकी संगठन है, जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी.

एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने लिखा कि भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ साथ में खड़े हैं. इसकी एक बार फिर से पुष्टि हुई है. मार्को रुबियो और अमेरिका का आभार. उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है. अमेरिका के विदेश सचिव ने बयान जारी करके कहा कि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ठीक है. उन्होंने कहा कि हमारा फैसला आतंक के खिलाफ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दिखाता है.

error: Content is protected !!