अमेरिका ने भारत की 4 कंपनियों सहित ईरान की 16 कंपनियों पर लगाया बैन

अमेरिका ने सोमवार को भारत की 4 कंपनियों पर बैन लगा दिया है. भारत की इन कंपनियों पर बैन लगाने का कारण ईरान की तेल और पेट्रोकेमिकल उद्योग में कथित रूप से शामिल होना बताया जा रहा है. बता दें कि अमेरिका ने भारत की चार कंपनियों सहित ईरान की 16 कंपनियों पर बैन लगाया है.

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी. वित्त मंत्रालय के अनुसार, उन्होंने भारत की बीएसएम मरीन एलएलपी, आस्टिनशिप मैनेजमेंट प्रा. लि, फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी और कासमोस लाइंस इंक पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका के प्रतिबंधों का कारण है कि ईरान पर ज्यादा से ज्यादा दबाव डाला जा सके.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि ईरान के तेल और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों और जहाजों को बैन कर रहा है. बयान में कहा गया कि अमेरिका ईरान की आतंकी गतिविधियों को फंड करने के लिए तेल से राजस्व जुटाने की कोशिशों को नाकाम करेगा और ऐसी कार्रवाई करता रहेगा.

वहीं, अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन ने भी सोमवार को यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के तीन साल पूरे होने पर रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा बैन लगा दिया है. रूस को सैन्य आपूर्ति करने के कारण यूके ने भारतीय कंपनी इनसिया इम्पेक्स प्रा. लिमिटेड पर भी बैन लगा दिया है. ब्रिटेन ने भारत, थाईलैंड, तुर्किये और चीन की उन सभी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, जो रूस के लिए मशीन उपकरण, हथियारों में इस्तेमाल होने वाले माइक्रोप्रोसेसर सहित अन्य सामानों का निर्माण और आपूर्ति करते थे. 

error: Content is protected !!