ईरान पर अमेरिका का हमला, तीन परमाणु ठिकानों पर की बमबारी

इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर दिया है. इस हमले की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी. अमेरिका ने ईरान की फोर्डो, नतांज, एस्फाहान साइट पर बमबारी की है.  

ईरान की परमाणु एजेंसी ने रविवार को पुष्टि की कि उसके फोर्डो, इस्फहान और नतांज परमाणु केन्द्रों पर हमले हुए हैं. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने एक बयान जारी कर कहा कि ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन राष्ट्र को आश्वासन देता है कि अपने दुश्मनों की बुरी साजिशों के बावजूद वह अपने हजारों क्रांतिकारी और प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के प्रयासों से उठ खड़ा होगा.

वहीं, परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले से बौखलाए ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बरसात कर दी है. उत्तरी इजराइल में सायरन गूंज रहे हैं और ईरानी मिसाइलों की बौछार रही है. मिसाइलों की बौछार के कारण इजरायली एयरलाइनों ने उड़ानें स्थगित कर दीं हैं. इजरायल की सबसे बड़ी एयरलाइन्स, एल अल, इजरायल एयरलाइंस, अर्किया और इसरेयर ने कहा कि वे अगली सूचना तक लोगों को देश में वापस लौटने की अनुमति देने वाली उड़ानें स्थगित कर देंगी. एल अल ने यह भी कहा कि वह 27 जून तक अपनी निर्धारित उड़ानों को रद्द करने की अवधि को बढ़ाएगी.

error: Content is protected !!