अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रही लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले जब अमेरिका ने चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था तो इसके विरोध में चीन ने भी अमेरिका के ऊपर उतना ही टैरिफ लगा दिया. जिसे बढ़ाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले 84 प्रतिशत और फिर 125 प्रतिशत किया.
अमेरिका के 125 फीसदी टैरिफ का जवाब जब चीन ने दिया तो, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर चीन के ऊपर टैरिफ को बढ़ाकर 245 प्रतिशत कर दिया. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने चीन पर बढ़ाए टैरिफ पर मंगलवार देर रात फैसला लिया. इसके बाद अब चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार और तेज होने की उम्मीद की जा रही है.
चीन ने बुधवार को चेतावनी दी कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध लड़ने से “नहीं डरता” और बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. वहीं दूसरी ओर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कह चुके हैं कि बातचीत की मेज पर आना बीजिंग पर निर्भर है.
