अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां Capital Jewish Museum के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात वॉशिंगटन डीसी में यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी यहूदी समिति ने किया था. तभी बाहर अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में इज़रायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. घटना की जांच अब FBI की जॉइंट टेरिरिज्म टास्क फोर्स कर रही है. वहीं, गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की निंदा की है. व्हाइट हाउस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये भयानक डी.सी. हत्याएं, जो स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना. बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!”
