ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने भारत में अपने विस्तार को तेज करते हुए 2030 तक सभी व्यवसायों में 35 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य एआई-संचालित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, भारत से निर्यात को चार गुना बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुंचाना और 10 लाख नई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित करना है। ‘अमेजन संभव शिखर सम्मेलन’ में उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि 2010 से अब तक अमेजन भारत में 40 अरब डॉलर निवेश कर चुका है और वह भविष्य में इसे और तेजी से बढ़ाएगा।
अमेजन की यह निवेश योजना माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की भारत रणनीति से भी बड़ी मानी जा रही है। कीस्टोन की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है, जिसने डिजिटल और भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे पूर्ति केंद्र, परिवहन नेटवर्क, डेटा सेंटर और डिजिटल भुगतान प्रणालियों के विस्तार पर व्यापक खर्च किया है।
कंपनी ने अब तक 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर लाने, 20 अरब डॉलर के ई-कॉमर्स निर्यात सक्षम करने और लगभग 28 लाख नौकरियां सृजित करने में योगदान दिया है। निर्यात बढ़ाने के लिए अमेजन ने ‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स’ पहल भी शुरू की है, जिसके तहत तिरुपुर, कानपुर और सूरत सहित देश के कई विनिर्माण केंद्रों में ऑनबोर्डिंग कैंप चलाए जाएंगे। साथ ही, भारतीय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के साथ नई साझेदारी कर इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा।


