ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है. अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि पुलिस ने बुधवार को अमानतुल्लाह खान के घर पर नोटिस भी भेजा था.
वहीं, बुधवार को अमानतुल्लाह खान ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो फिलहाल ओखला स्थित अपने घर पर हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं कहीं भागा नहीं हूं बल्कि अपने घर पर ही हूं. पुलिस मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, उनमें से कई धाराएं गैरजमानती हैं. अमानसुल्लाह खान पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 191(2), 190,221,121(1), 132, 351(3), 263,111 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि अमानतुल्लाह के खिलाफ बीते सोमवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था. लेकिन आरोप ये है कि इसी बीच अमानतुल्लाह बीच में आ गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. उन पर पुलिसवाले का आईडी कार्ड छीनने का भी आरोप लगा है. इस दौरान शाहबाज खान को वहां से कई लोग भगा ले गए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन पर केस दर्ज कराया.
