अमन अरोड़ा बने AAP पंजाब के नए अध्यक्ष, शैरी कलसी होंगे वर्किंग प्रेसीडेंट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को आम आदमी पार्टी पंजाब का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह लेंगे. वहीं, अमनशेर सिंह शैरी कलसी वर्किंग प्रेसीडेंट के तौर पर काम करेंगे. बता दें कि इसकी जानकारी खुद सीएम भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने लिखा, ‘आज मैंने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने दो करीबी साथी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को सौंप दी है. पार्टी ने फैसला किया है कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और शैरी कलसी वर्किंग प्रेसीडेंट के तौर पर काम करेंगे. मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा विश्वास है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.’

भगवंत मान ने कुछ समय पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों में व्यस्तता का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई थी. अब आम आदमी पार्टी ने बड़े हिंदू चेहरे अमन अरोड़ा पर दांव लगाया है. अमन अरोड़ा पंजाब की सुनाम विधानसभा सीट से विधायक हैं और कैबिनेट मंत्री है. उन्होंने 2007 और 2012 में कांग्रेस की टिकट पर सुनाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. बाद में 2016 में वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.