पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता में एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस के दक्षिण-पश्चिम डिवीजन के उपायुक्त ने 9 सदस्यीय SIT का गठन किया है, जिसकी अगुवाई पदेन सहायक आयुक्त कर रहे हैं। इस टीम को जांच का पूरा दायित्व सौंपा गया है। इसी बीच, राज्य महिला आयोग ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया है और अधिकारियों से शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SIT फिलहाल कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। फुटेज से यह स्पष्ट किया जा रहा है कि पीड़िता किस समय संस्थान में दाखिल हुई और कितने बजे बाहर निकली।इसके अतिरिक्त, टीम कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश प्रक्रियाओं की भी समीक्षा कर रही है। यह जांचा जा रहा है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर कोई औपचारिक सुरक्षा जांच होती है या नहीं, और यदि होती है, तो वह किस स्तर की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ देखा जा रहा है, और सभी साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।
