ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्य पूरी तरह से हुए हासिल – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव में नहीं रोका गया, बल्कि इसे पूरी तरह सफलतापूर्वक अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद ही रोका गया। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अडिग है और दुनिया ने इसे स्पष्ट रूप से देखा है।

सदन में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य युद्ध छेड़ना नहीं था, बल्कि आतंकवादियों के ढांचे को समाप्त करना था और हमारी सेनाओं ने मात्र 22 मिनट में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि, “यह कार्रवाई हमारे आत्म-संयम का उदाहरण थी, न कि किसी दबाव का नतीजा। हमने दुश्मन के हर मंसूबे को नाकाम किया है।”

राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संपर्क कर अनुरोध किया गया था कि कार्रवाई रोकी जाए। भारत ने यह प्रस्ताव इस स्पष्ट शर्त के साथ स्वीकार किया कि यह केवल अस्थायी विराम है, और यदि भविष्य में कोई भी आतंकवादी दुस्साहस किया गया, तो भारत फिर से वैसी ही निर्णायक कार्रवाई करेगा।

error: Content is protected !!