देश के सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, आतंकी हमले की आशंका

देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच आतंकी हमले की आशंका जताई है. जिसके बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरपोर्ट्स को अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की सिक्योरिटी विंग ने 4 अगस्त को यह एडवाइजरी जारी की, जिसमें हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूलों और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सहित सभी विमानन प्रतिष्ठानों में तत्काल निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी या असामाजिक तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सभी जगह चौकसी बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग, बाहरी इलाके और बाकी अहम जगहों पर लगातार गश्त और निगरानी की जाएगी. सभी CCTV कैमरे 24 घंटे एक्टिव रहेंगे और किसी भी संदिग्ध चीज या गतिविधि की तुरंत जांच की जाएगी.

BCAS ने सभी एयरपोर्ट को स्थानीय पुलिस, CISF, इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने को कहा है. अगर कोई नई जानकारी या अलर्ट मिलता है, तो उसे तुरंत सभी संबंधित पक्षों के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए BCAS ने कई सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा है.

error: Content is protected !!