CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. जहां पहले कांग्रेस ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया. वहीं, अब सीएम आतिशी के खिलाफ कालका जी सीट पर दिग्गज नेत्री अलका लांबा को मैदान में उतारा है. बता दें कि अलका लांबा कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष हैं और एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

अलका लांबा ने 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चाँदनी चौक से चुनाव लड़ा था और विधायक बनी थी. इसके बाद उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस की टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर रहीं. अलका लांबा की गिनती कांग्रेस की दिग्गज और तेज तर्रार नेताओं में होती है.

error: Content is protected !!