अलका लांबा ने रेखा गुप्ता को दी बधाई, 30 साल पुरानी तस्वीर की शेयर

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में मंच तैयार हो चुका है. इस बीच, दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की 30 साल पुरानी एक तस्वीर शोसल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर को कांग्रेस नेता अलका लांबा  एक्स पर शेयर किया है. इस वायरल तस्वीर में दोनों नेता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों के रूप में एक साथ शपथ लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

अलका लांबा ने कैप्शन लिखा- “1995 की यह यादगार तस्वीर

अलका लांबा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर करीब 3 दशक पुरानी फोटो शेयर करते हुए रेखा गुप्ता को बधाई दी है. इसमें अलका के साथ रेखा गुप्ता नजर आ रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘1995 की यह यादगार तस्वीर- जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी. रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की माँ यमुना स्वच्छ और बेटियां सुरक्षित होंगी।रेखा गुप्ता ने छात्र राजनीति से की थी शुरुआत.

error: Content is protected !!