National

अल फलाह यूनिवर्सिटी पर संकट, छात्रों के अभिभावकों को प्रशासन ने दिया ये जवाब

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी को दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद विशेष जांच और सरकारी नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में लगभग एक हज़ार से अधिक छात्र और फैकल्टी सदस्य हैं। कुछ डाक्टरों के आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की खबर के बाद छात्रों और अभिभावकों में चिंता फैल गई। शनिवार को MBBS छात्रों के अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी के तीन सीनियर फैकल्टी सदस्यों से मुलाकात की। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में वीसी से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन फैकल्टी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी और हालात जल्द सामान्य होंगे। उन्होंने कहा कि NMC द्वारा सीटों को 150 से बढ़ाकर 200 किया गया था और यूनिवर्सिटी मान्यता को लेकर सुरक्षित है।

अभिभावकों ने सैकड़ों छात्रों के भविष्य को लेकर प्रशासन से सक्रिय हस्तक्षेप की मांग की। चंडीगढ़ से आए छात्र के पिता खुशहाल सिंह ने कहा कि बड़ी फीस देने के बाद बच्चों की बदनामी और भविष्य को लेकर चिंता स्वाभाविक है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि नोटिस का जवाब दे दिया गया है और मान्यता को कोई खतरा नहीं है। फिलहाल, छात्र कैंपस में पढ़ाई कर रहे हैं और परिस्थितियाँ धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। इस तरह प्रशासन ने चिंता फैलाए बिना छात्रों और उनके परिवारों को शांति बनाए रखने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!