अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है . फिल्म ‘केसरी 2’ दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी शुरुआत कर दी है। वहीँ फिल्म ने पहले दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ने ‘जाट’ के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ दिया है. सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
‘केसरी 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. भारत में 7.84 करोड़ रुपए कमाकर ‘केसरी 2’ साल 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
