National Politics Uttar Pradesh

खाद संकट पर भड़के अखिलेश यादव, यूपी की BJP सरकार को लिया निशाने पर

उत्तर प्रदेश में हाल ही में उभरे खाद संकट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें और मेहनत दोनों खतरे में हैं.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘हैशटैग’ ‘अयोध्या-खाद-किल्लत’ से की गयी एक पोस्ट में कहा, कह गये… ऐसा भाजपाई कलियुग आएगा… कृषक खाएगा लाठी-डंडा… खाद का संकट गहरायेगा. उन्होंने 31 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक पुलिसकर्मी लाठी लिए हुए लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर रहा है.

इस बीच, अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने इन दावों को खारिज करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो सोमवार का है लेकिन ‘‘लाठीचार्ज बिल्कुल नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि भीड़ के कारण कुछ लोगों ने कतार तोड़ने की कोशिश की थी. पुलिस ने अनुशासन बनाए रखने के लिए केवल हल्की कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य रही और किसानों को कोई कठिनाई नहीं हुई.

error: Content is protected !!