रामजी लाल से मिलने पहुंच अखिलेश, BJP पर कसा तंज

सपा नेता रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से उनपर करणी सेना और बीजेपी सहित अन्य दल लगातार निशाना साध रहे हैं. लेकिन इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामजी लाल सुमन से मिलने आगरा पहुंचे. जहां उन्होंने करणी सेना की रैली और बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि तलवारें, बन्दूकें लहराई गईं. इस तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति सरकार ने दी थी. उनका इरादा जान लेने का था, क्योंकि जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें जो बोला जा रहा है वो लोकतांत्रिक देश में नहीं होता.

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत सारे भोले भाले लोग आए थे, उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने पूछा कि सत्ता किसके हाथ में है दिल्ली के या लखनऊ के? पीडीए को अपमानित होना पड़ता है. हम अपमानित महसूस करते हैं. सुमन जी के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ था. ये सोच समझकर किया गया हमला था. योगी आदित्यनाथ की निगरानी में एक सलाहकार और सीएम के सजातीय एक निर्दलीय विधायक को दिल्ली बुलाया गया था.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज सामंतवादी और प्रबुद्धवादी को पता है कि उनकी सत्ता है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. अखिलेश ने कहा उनको भी गोली मारने की धमकी मिल रही है. इन धमकियों के पीछे आखिर है कौन. वैसे तो सरकार को ख़ुद संज्ञान लेना चाहिए लेकिन वह ख़ुद कार्रवाई कभी नहीं करेगी. सपा कार्यकर्ता शिकायत करने जाएंगे तो उनपर भी सुनवाई नहीं होगी.

error: Content is protected !!