दिल्ली में अकबर रोड के लाइन बोर्ड पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. यहां पर कुछ युवकों ने जय भवानी के नारों के साथ लाइन बोर्ड पर कालिख पोत दी और महाराणा प्रताप के पोस्टर लगा दिए हैं. साइनबोर्ड पर कालिख पोतने वाले युवकों ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि दिल्ली के कश्मीरी गोट आईएसबीटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
साइनबोर्ड पर कालिख पोतने वाले युवकों का कहा कि, महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. उन्होंने कहा कि आईएसबीटी कश्मीरी गोट पर महाराणा प्रताप की अष्टधातू की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है. दिल्ली पुलिस बता रही है कि ये बंदरों के द्वारा तोड़ी गई है. हमें मूर्ख न बनाए. महाराणा प्रताप की अष्टधातू की मूर्ति सम्मान के साथ वापस उसी जगह पर लगाए. वरना ये चेतावनी है साफ तौर पर कि एक भी आक्रांताओं का नाम नहीं छोड़ेंगे, इसे मिटा देंगे.”
