दिल्ली-NCR में फिर खराब हुई हवा, GRAP-3 लागू

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-3 लागू किया गया है. ग्रैप- 3 के तहत Delhi-NCR में पांचवीं क्लास तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलेंगे. साथ ही दिल्ली रजिस्टर्ड छोटे मालवाहक गाड़ियों पर रोक रहेगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े मालवाहक गाड़ियों को छूट रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और आयानगर क्षेत्र में 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली में AQI 351 दर्ज किया गया. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया.