भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाएं फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए है । केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई। उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोक दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोक दिया गया है।
पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
