एयर इंडिया का ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त, डेटा विश्लेषण के लिए अमेरिका भेजने की तैयारी

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है. एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के ब्लैक बॉक्स को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण भारत में डेटा निकालना असंभव हो गया है. सूत्रों के अनुसार, ब्लैक बॉक्स को अब विश्लेषण के लिए अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की वाशिंगटन प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.

‘ब्लैक बॉक्स’ वास्तव में दो चीजों से मिलकर बना होता है- कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर . एक रिकॉर्डर पायलटों की बातचीत को दर्ज करता है और दूसरा उड़ान से जुड़ा तकनीकी डाटा इकट्ठा करता है. यह दुर्घटनाओं की जांच में अहम भूमिका निभाते हैं.

बता दें कि अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 36 सेकंड बाद ही एयर इंडिया की उड़ान AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 241 यात्री और चालक दल के 10 सदस्यों सहित 274 लोग मारे गए.  विमान मेघानी नगर के एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आवासीय इमारतों से टकरा गया था.

error: Content is protected !!