एयर इंडिया एक्सप्रेस की जम्मू जाने वाली फ्लाइट सोमवार को लैंड होने से पहले ही वापस दिल्ली लौट गई. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस वजह से उसे वापस भेज दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये फ्लाइट नंबर IX2564 थी. ये जम्मू के बाद श्रीनगर भी जाने वाली थी, लेकिन जम्मू पहुंचने से पहले ही तकनीकी खराबी का हवाला देकर उसे वापस लौटा दिया गया. हालांकि एयरलाइंस की तरफ से अभी कोई डिटेल नहीं आया है. एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.
