गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर की सोमवार को गुजरात के जामनगर के रंगमती बांध के पास इंमजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जामनगर वायुसेना स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के पास चांगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रंगमती बांध के पास कुछ समस्याओं के कारण इंरजेंसी लैंडिंग की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि, इंडियन एयरफोर्स ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

error: Content is protected !!