न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बिहार के मुजफ्फरपुर में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. बता दें कि वायुसेना का हेलिकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के नया गांव वार्ड 13 में हुआ. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और हेलीकॉप्टर में मौजूद पायलट और जवान सुरक्षित हैं.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. वायुसेना का हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. पायलट और जवानों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हेलीकॉप्टर को पानी से निकालने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इस हादसे के बाद सेना ने बयान जारी कर बताया कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर को पानी में लैंड कराया.
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. उन्होंने बताया कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग कराई है. एयरफोर्स के सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं. पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. SDRF की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था.