अहमदाबाद विमान हादसा: क्या फ्यूल का स्विच था बंद?, अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाला खुसाला हुआ है. अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विमान के दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद कर दिए गए थे,जिससे टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन में थ्रस्ट खत्म हो गई. पायलट आमतौर पर इन स्विच का इस्तेमाल इंजन चालू करने, बंद करने या किसी आपात स्थिति में रीसेट करने के लिए करते हैं.

इधर, हादसे की प्राइमरी जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है. मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है. नियमों के मुताबिक, हादसे के 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट अपलोड करनी होती है. वहीं, एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन राकेश राय के मुताबिक, ‘कोई भी पायलट विमान में आकर फ्यूल स्विच से खेल नहीं करता। अगर ऐसा किया गया, तो जरूर कोई तकनीकी दिक्कत हुई होगी.

वहीं, अमेरिका की एविएशन वेबसाइट दि एयर कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के शुरुआती डेटा में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है. अभी यह साफ नहीं है कि यह मूवमेंट पायलट की गलती से हुआ, तकनीकी खराबी के कारण या किसी और वजह से हुआ है. बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में हुए इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे.

error: Content is protected !!