Bilaspur Himachal

बिलासपुर में गोलीकांड के बाद ग्रामीणों ने किया फोरलेन जाम, जमकर की नारेबाजी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। बिलासपुर जिले की नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के बैहल गांव में हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति पर तीन गोलियां चलाई गईं जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को बिलासपुर एम्स में भर्ती किया गया था लेकिन हालत खराब होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना कल शाम की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो इस घटना को अंजाम देने वाले पांच व्यक्ति हैं. जिनमें से पुलिस ने चार व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और एक व्यक्ति का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है. कोट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटी है.

वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर गरामोड़ा के पास चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर चक्का जाम किया और जमकर नारेबाजी की. फोरलेन के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. मामले की सूचना मिलते ही एएसपी शिव चौधरी, एसपी बिलासपुर और विधायक रणधीर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों ने बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

error: Content is protected !!