दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह अलर्ट हैं और कई जिलों में लगातार छापेमार कार्रवाई जारी है। ताजा कार्रवाई कश्मीर टाइम्स के जम्मू स्थित मुख्यालय में हुई, जहां तलाशी के दौरान एक रिवॉल्वर, एके-सीरीज़ हथियारों के कारतूस, पिस्तौल के राउंड और ग्रेनेड सेफ्टी लीवर बरामद किए गए। एसआईए के अनुसार, यह कदम उन आरोपों की जांच का हिस्सा है जिनमें प्रकाशन पर देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। दूसरी ओर, कश्मीर टाइम्स प्रबंधन ने इसे स्वतंत्र मीडिया को दबाने की कोशिश बताया है।
उधर, श्रीनगर और अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों और कर्मचारियों के लॉकरों की तलाशी ली गई। यह जांच उस समय तेज हुई जब अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में एक लॉकर से डॉ. आदिल अहमद राठर की AK-47 राइफल मिली, जिससे ‘व्हाइट-कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ। इसी जांच के आधार पर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और कई डॉक्टर एजेंसियों के रडार पर आए। जम्मू, कठुआ और सांबा में भी सुरक्षा बलों ने भारत-पाक सीमा के पास संयुक्त तलाशी अभियान चलाया ताकि सीमाई सुरक्षा और सतर्कता और मजबूत की जा सके।


