Himachal Shimla

मंडी के बाद अब हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस सतर्क

हिमाचल के जिला मंडी के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब प्रदेश सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शिमला सचिवालय को भी धमकी भरी मेल कि गई है। इस ईमेल आने के बाद पुलिस व प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए है।

वीरवार को सुबह जांच के बाद ही सभी लोगों को सचिवालय के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया, दो ईमेल प्राप्त हुई हैं। एक ईमेल मुख्य सचिव कार्यालय और दूसरी ईमेल डीसी मंडी को मिली है। दोनों की भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलानाडू की किसी घटना का जिक्र करते हुए उड़ाने की बात कही गई है।

मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे कार्यालय और सचिवालय का सेनिटेशन करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह धमकी दोपहर बाद डेढ़ बजे कार्यालय को उड़ाने की दी गई है। यह धमकी मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के हवाले से आई है।

error: Content is protected !!